फरीदाबाद, अगस्त 9 -- पलवल। सदर थाना अंतर्गत एक नाबालिग लड़की का धर्मांतरण कराने का मामला सामने आया है। पुलिस मामला दर्जकर एक आरेापी को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है। सदर थाना प्रभारी मनोज कुमार के अनुसार, थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने दी शिकायत में आरोप लगाया है कि उसकी 17 वर्षीय नाबालिग बेटी को जिला नूंह के सिंगार गांव निवासी एक युवक 23 जुलाई की रात को भगा ले गया था। इसमें उसके माता-पिता ने भी सहयोग किया था। पीड़िता ने आरोपी के परिजनों से पूछा तो बताया गया कि वह कहीं घूमने गई है, दो-चार दिन में वापिस आ जाएगी। 28 जुलाई को दोबारा पूछने पर आरोपी के परिजनों ने उन्हें धमकाया और बेटी की हत्या करने की धमकी दी। साथ ही कहा कि उनकी बेटी धर्मांतरण कराकर विवाह कर लिया है। इसके बाद पीड़िता ने पुलिस को शिकायत दी। सदर थाना पुलिस ने लड़की की म...