अलीगढ़, नवम्बर 10 -- दादों, संवाददाता। थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी पिता की ओर से रविवार को थाना दादों मे अपनी 14 वर्षीय बेटी के साथ किये गयें बलात्कार सहित संगीन आरोप में गांव के दो लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पिता का कहना है कि बीते शनिवार की रात्रि करीब 10.30 बजे मेरी पुत्री घर से पेशाब करने बाहर निकली थी। तभी गांव के दो लड़के सरवन पुत्र मलखान सिंह और बच्चन सिंह पुत्र सोनपाल बेटी को पकड़कर खेत पर ले गये और खेत में ले जाकर उसके साथ जबरन बलात्कार किया तथा बच्चन सिंह अपने खेत पर मौजूद होकर निगरानी कर उसका सहयोग करता रहा। हम रात भर बेटी को ढूंढते रहे, जब बेटी सुबह गांव में सरवन के घर पर हमें मौजूद मिली, तब बेटी ने अपने साथ हुई पूरी घटना बताई। तब बेटी को लेकर थाने आये है। पीडिता के पिता की तहरीर पर नाबालिक के साथ हुए बलात्कर की धा...