चक्रधरपुर, जून 2 -- मनोहरपुर।मनोहरपुर थाना क्षेत्र में रिश्ते को तार तार कर देने वाली एक घटना प्रकाश में आयी है,जहां एक युवक ने अपनी ही मौसेरी बहन को चाक़ू दिखा कर जान से मार देने की धमकी देकर दुष्कर्म जैसी घटना को अंजाम दिया है। घटना के बाद पीड़ित नाबालिक ने मामले को लेकर थाना में शिकायत दर्ज किया है,जहां मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए कुछ ही घंटो में पुलिस ने आरोपी 30 वर्षीय सुमित गोप उर्फ़ पिंटू गोप को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही घटना से सम्बंधित केस दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई कर उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।घटना के सम्बन्ध में मिली जानकारी के अनुसार आरोपी सुमित दूसरे राज्य में काम करता है। बीते 28 मई को दोपहर साढ़े बारह बजे वो पीड़िता के घर सोने गया। वहां उसने पीड़िता के पिता से सोने के लिए चटाई मांगा और बगल में सो गया। इसके बाद दो...