शामली, सितम्बर 19 -- शामली। एक व्यक्ति ने कस्बा बनत के वार्ड सभासदों के साथ एसपी को शिकायती पत्र देकर कुछ लोगांे पर नाबालिग पुत्री को अपने जाल में फंसाकर 50 हजार रूपये ठगने और ओडियों रिकोर्डिंग कर डराने धमकाने का आरोप लगाया है। एसपी ने मामले मंे जांच कराकर कार्यवाही के निर्देश दिए है। कस्बा बनत के मौहल्ला रैदासपुरी निवासी एक व्यक्ति ने कस्बे के वार्ड सभासदों के साथ एसपी एनपी सिंह को शिकायती पत्र सौंपा। जिसमें उन्होने कहा कि 15 वर्षीरू नाबालिग पुत्री को संजीव व संगीता ने बहलाफुसलाकर मोबाईल देकर अपने जाल मंे फंसा लिया। गत 20 दिन पूर्व घर में निर्माण कार्य के लिए रखे 50 हजार रूपये पुत्री से ठग लिये। जिसका पता परिजनों को हुआ तो पुत्री ने उक्त रूपयों के देने की जानकारी दी। गत 14 सितंबर को उक्त लोगों को पैसे वापस मांगे तो उन्होने 3500 रूपये दिए...