मुरादाबाद, जुलाई 16 -- थाना ठाकुरद्वारा की निवासिनी महिला ने अपनी नाबालिक पुत्री को बहला-फुसलाकर भाग ले जाने का आरोप लगाते अपनी पुत्री को वापस लाने की पुलिस से गुहार लगाई है। महिला ने आरोप लगाया कि उसकी नाबालिक पुत्री को उमर फारूक निवासी गोपी वाला, बहला-फुसलाकर भगा ले गया है। महिला का कहना है कि जब अपनी पुत्री की जानकारी करने यह लोग उमर फारूक के घर गए तब इन लोगों को उमर फारूक के घर वालों ने धमकी दी। मेरी पुत्री नाबालिग और नासमझ है और उसके साथ कोई भी अनहोनी घटना हो सकती है। मेरी पुत्री के जाने के बाद घर में रखे हुए पचास हजार रुपये भी गायब हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...