जहानाबाद, जुलाई 22 -- कुर्था, एक संवाददाता। 11 वर्षीय नाबालिग छात्र करण कुमार की सकुशल बरामदगी की मांग को लेकर मंगलवार को दूसरे दिन भी दुकानदारों ने मानिकपुर बाजार स्वत: बंद कर परिजनों के प्रति सहानुभूति प्रकट की। हालांकि इस दौरान मानिकपुर बाजार के सिर्फ व्यवसायिक प्रतिष्ठान ही बंद रखा गया। यातायात व सड़क मार्ग को बंद से मुक्त रखा गया। मंगलवार की सुबह नौ बजे ग्रामीणों के द्वारा लापता बालक की तलाशी की मांग को लेकर दुकान बंद करने की अपील की गई। इसके बाद दुकानदारों ने स्वत: अपनी अपनी दुकानें बंद कर दी। आक्रोशित ग्रामीणों की मांग है कि लापता छात्र की बरामदगी के लिये पुलिस द्वारा वैज्ञानिक अनुसंधान के तरीके अपनाये जाए। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि बच्चा जिंदा भी है या उसकी हत्या कर शव को ठिकाने लगा दिया गया है। जिससे परिजनों के साथ साथ म...