बगहा, मई 12 -- योगापट्टी। शनिवार की सुबह नवलपुर से लापता चार नाबालिक बच्चियों को लाने के लिए बेतिया पुलिस दिल्ली के गुरुग्राम पहुंच गई है।शीघ्र ही बच्चियों को दिल्ली से बेतिया लाया जाएगा। थानाध्यक्ष देवेन्द्र कुमार ने बताया कि पुलिस ने वरीय पदाधिकारी के आदेश पर लापता बच्चियों के परिजनों के साथ बच्चियों के लाने के लिए दिल्ली के गुरुग्राम पुलिस पहुंच चुकी है शीघ्र ही उन्हें वापस नवलपुर लाया जाएगा।बता दें कि शनिवार की सुबह आठ बजे थाना क्षेत्र के सेमरी भवानीपुर गांव के सेमरी अंसारी टोला से चार नाबालिक बच्चियों रहस्यमय ढंग से लापता हो गई थी। जब शाम तक बच्चियां अपने घर नहीं आई तो परिजनों ने घटना की जानकारी स्थानीय थाने की पुलिस को दिया। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया एसपी डॉ शौर्य सुमन के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई और मामले की गहनता से जा...