जहानाबाद, अगस्त 17 -- जहानाबाद, निज संवाददाता नगर थाना क्षेत्र के मलहचक इलाके से नाबालिक को जबरन उठाकर बाइक से लेकर भाग रहे तीन युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक सिकरिया थाना क्षेत्र के इसे बीघा का रहने वाला रंकित उर्फ अछुआ अभय कुमार एवं मनोज कुमार बताया जाता है जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बताया जाता है कि 16 अगस्त की शाम नगर थाना क्षेत्र के मलहचक मोड के समीप से दो बाइक पर सवार युवकों ने नाबालिक लड़की को शादी करने की नीयत से जबरन मोटरसाइकिल पर बैठा लिया और लेकर भागने लगा जिसकी सूचना पुलिस को दी गई सूचना पर कोरोना थाने की पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गश्ती दल से चेकिंग शुरू कराया। चेकिंग के दौरान पुलिस ने बाइक सवार तीन युवक को पकड़ लिया थाना अध्यक्ष पवन कुमार दास ने बताया है कि नाबालिक लड़की की मां की शिका...