मोतिहारी, सितम्बर 10 -- हरसिद्धि। करीब एक साल से फरार रह रहे घीवाढार के रहने वाले एक अपहरणकर्ता के घर पर पुलिस ने डूगडूगी बजाकर इश्तेहार चिपकया है। अपहरण कर्ता घीवाढार पूरबारी टोला के रहने वाले संजीत कुमार उर्फ़ प्रिंस कुमार है। मालूम हो कि थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली नाबालिक लड़की का अपहरण 30 सितंबर 2024 को हुआ था। मामले में अगवा लड़की के पिता ने थाना में आवेदन देकर एफआईआर दर्ज करायी थी। जिसमें कहा था कि उसकी लड़की शौच करने गयी थी। लेकिन वह घर नहीं लौटी। खोजबीन में मालूम हुआ कि प्रिंस उर्फ़ संजीत ने उसका अपहरण कर लेकर भाग गया है। मंगलवार को दरोगा संतोषी कुमारी ने पुलिस बल के साथ उसके घर पर डूगडूगी बजाकर इश्तेहार चिपकाया है। थानाध्यक्ष सर्वेद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि सरेंडर नहीं करने पर कोर्ट के अनुमति से आरोपी के घर की कुर्की की कर...