हाजीपुर, अक्टूबर 5 -- महनार, संवाद सूत्र थाना क्षेत्र में एक 17 वर्षीय नाबालिग से साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। घटना में शामिल युवक को पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया है। पीड़ित लड़की को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेजा गया है। घटना के संबंध में बताया गया कि शुक्रवार की देर शाम महनार नगर क्षेत्र के अंतर्गत आम के बगीचे में बेहोशी की अवस्था लड़की पड़ी हुई मिली। उसे स्थानीय लोगों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महनार पहुंचाया था। घटना की सूचना के बाद थानाध्यक्ष वेदानन्द सिंह महनार हॉस्पिटल पहुंचे। महिला एसआई गुड़िया कुमारी ने घटना को लेकर लड़की से पूछताछ की। लड़की ने अपने साथ हुई घटना की पूरी जानकारी पुलिस को दी। लड़की के बयान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज करते हुए पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है। पुलिस को दिए...