जामताड़ा, अप्रैल 24 -- नाबालिक की संदिग्ध स्थिति में हुई मौत करमाटांड़, प्रतिनिधि। करमाटांड़ थाना क्षेत्र की एक नाबालिक लड़की का बुधवार को संदिग्ध स्थिति में मृत्यु हो गई। सूचना मिलने पर स्थानीय थाना के एसआई विकास कुमार तिवारी एवं कमलेश कुमार चौधरी पुलिस बल के साथ जांच करने पहुंचे। मामले की पूछताछ करने के बाद लड़की को बीमारी होने की बात सामने आई। परिजनो ने बताया कि वह विगत कई दिनों से बीमार चल रही थी। जिनका स्थानीय अस्पताल में इलाज किया जा रहा था। बताया जा रहा है की लड़की को सांस से संबंधित बीमारी थी।घटना को लेकर पुलिस प्रशासन ने स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में लाकर जांच करवाया गया। जिन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर विशाल कुमार दिशांघी द्वारा लड़की को मृत घोषित किया गया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जामताड़ा सदर अस्पताल भेजा गया।...