रिषिकेष, जुलाई 11 -- हिंदू संगठनों के सदस्यों और डोईवाला वासियों ने संदिग्ध परिस्थितियों में मृत किशोरी को श्रद्धांजलि अर्पित की। वक्ताओं ने प्रशासन से मामले में निष्पक्ष जांच कर मृतक के परिजनों को न्याय दिलाने की मांग की। शुक्रवार को डोईवाला के केशवपुरी स्थित हाट मैदान पर शोकसभा का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में पहुंचे स्थानीय लोगों ने बीती छह जुलाई को संदिग्ध परिस्थितियों में मृत बालिका के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उसे श्रद्धांजलि दी। शोकसभा में वक्ताओं ने मृतक बेटी को न्याय दिलाने और आरोपियों को फांसी की सजा दिए जाने की मांग की। उन्होंने प्रशासन से मामले में निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई किए जाने की अपील की। इस दौरान पर देहरादून, ऋषिकेश और रायवाला से भी हिंदू संगठनों से जुड़े लोग शोकसभा स्थल पहुंचे। श्रद्धांजलि देने वाले लोगों में न...