रुद्रपुर, जुलाई 6 -- रुद्रपुर। बिना बताए घर से निकली एक नाबालिग किशोरी संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। परिजनों ने थाना ट्रांजिट कैंप में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। जानकारी के अनुसार, फुलसुंगा तीन पानी डाम क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसकी 16 वर्षीय पुत्री शानिवार की सुबह लगभग नौ बजे बिना बताए घर से निकल गई और वापस नहीं लौटी। परिजनों ने बच्ची की हर संभावित जगह और रिश्तेदारों के यहां तलाश की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लग पाया। परिजनों ने पुलिस से बेटी की जल्द बरामदगी की गुहार लगाई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...