हल्द्वानी, नवम्बर 26 -- हल्द्वानी। पानी की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए हल्द्वानी के गांवों में नाबार्ड की योजना में पेयजल योजना का निर्माण होगा। इसके लिए जल संस्थान ने 11 गांवों मे सर्वे कर लिया है। अब यहां पानी की आपूर्ति बढ़ाने के लिए ओवरहेड टैंक और ट्यूबवेल का निर्माण किया जाएगा। वहीं जरूरत के अनुसार पेयजल लाइन बिछाई जाएगी। हल्द्वानी में नजदीकी ग्रामीण क्षेत्रों का लगातार शहरीकरण हो रहा है। जिससे यहां पेयजल की मांग लगातार बढ़ रही है। वहीं पेयजल आपूर्ति के संसाधन नहीं बढ़ने पर लोगो को जरूरत के अनुसार पानी मिलना मुश्किल बना हुआ है। अब इसके समाधान के लिए जल संस्थान कार्रवाई करने जा रहा है। ग्रामीणों की जरूरत के अनुसार पानी पहुंचाने के लिए नए ओवरहेड टैंक और ट्यूबवेल लगाए जाना प्रस्तावित है। इसके साथ ही जरूरत के अनुसार पेयजल की लाइन बिछा...