मुरादाबाद, जुलाई 14 -- राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) ने अपना 44 वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया। लोधीपुर जवाहरनगर में आयोजित समारोह में बैंक के अधिकारियों ने सहकारी क्षेत्र को सशक्त बनाने पर जोर दिया। बैंक की ओर से एक पेड़ मां के नाम पर लगाने के अभियान का आरंभ किया। नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक रजत सहगल, सहायक आयुक्त एवं सहायक रजिस्ट्रार अमरेंद्र कुमार, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष विजयभान ने विचार प्रस्तुत किए। जिला सहकारी बैंक के डीजीएम सनव्वर अली, ललित कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...