संभल, जुलाई 4 -- अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के अंतर्गत नाबार्ड के डीडीएम विशाल कंसल द्वारा केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना एक पेड़ माँ के नाम को लेकर पीएसीएस पंवासा में एक भव्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में डीआरडीए के परियोजना निदेशक ज्ञान सिंह, एलडीएम ललित राय, एआरसीएस वीरेंद्र उपाध्याय, विभिन्न बैंक शाखा प्रबंधक, सीएफएल टीम, तथा लगभग 45 कृषकों ने सहभागिता की। डीडीएम कंसल ने कहा कि मानव और प्रकृति के रिश्ते को पुनर्स्थापित करने का सबसे सुंदर माध्यम वृक्ष हैं। 'एक पेड़ माँ के नाम' एक भावनात्मक और पर्यावरणीय समर्पण है, जो हर नागरिक से अपनी माँ के नाम एक वृक्ष लगाने की प्रेरणा देता है। उन्होंने अपील की कि प्रत्येक कृषक कम से कम 10 पौधे लगाकर उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करें। एलडीएम ललित राय व सीएफएल कार्यकर्ताओं न...