बिजनौर, मई 30 -- धामपुर। सहकारी गन्ना विकास समिति, गन्ना विकास परिषद/ शुगर मिल धामपुर के संयुक्त तत्वावधान में सहकारी गन्ना विकास समिति द्वारा नाबार्ड योजना के अन्तर्गत गन्ना समिति चेक बुक इशू कैंप तथा कृषक गोष्ठी का आयोजन किया गया। कैम्प में आज 50 से अधिक कृषकों को चेक बुक वितरित किया गया। कैंप के दौरान ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक धामपुर ने अवगत अवगत कराया कि गन्ना समिति धामपुर में लगभग 74 हज़ार आपूर्तिकर्ता सदस्यों में से लगभग 3 से 4 हजार ही लेन देन करते है , इस प्रकार के कैम्प लगाने से निश्चित तौर पर ऋण लेने वाले कृषकों में आशातीत वृद्धि होगी और कृषक बंधु विभागीय योजनाओं से लाभान्वित हो सकेगें। उन्होंनेगन्ना समिति में उपलब्ध ज़िला योजना के अंतर्गत समस्त कीटनाशक दवाए एवम् बायो फर्टिलाइजर के उपयोग एवं महत्ता के बारे में विस्तार पूर्वक जान...