रांची, जुलाई 18 -- रांची, संवाददाता। राज्य के किसानों को अब केसीसी का लाभ लेने के लिए बहुत लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। नाबार्ड झारखंड की ओर से जल्द ही ई-केसीसी पोर्टल लांच किया जाएगा। जिससे आने वाले समय में केसीसी के आवेदन का अधिकतम 3 से 4 दिनों में निबटारा सुनिश्चित किया जाएगा। यह बातें कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने शुक्रवार को नाबार्ड के 44वां स्थापना दिवस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि कही। उन्होंने कहा कि राज्य में केसीसी लोन के लिए किसानों को महीनों बैंक के चक्कर लगाने पड़ते हैं। इसके साथ ही अंडर फाइनेंसिंग बड़ी समस्या है। यदि किसी किसान को एक लाख का लोन चाहिए और उसे सिर्फ 50 हजार ही दिया जाता है। ऐसे में वो कभी लोन चुका ही नहीं पाएगा। इस तरह आप उसे एनपीए बनने के लिए मजबूर कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम अलग-अलग विभागों और संस्थ...