आरा, जुलाई 12 -- जगदीशपुर। निज संवाददाता जगदीशपुर के नयका टोला स्थित जन विकास क्रांति के सभा कक्ष में शनिवार को नाबार्ड के 44वें स्थापना दिवस पर किसान सह शिल्पकार परिचर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शुभारंभ नाबार्ड भोजपुर के जिला विकास प्रबंधक रंजीत कुमार सिन्हा और जिला सहकारिता पदाधिकारी लवली ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। संचालन जन विकास क्रांति के महासचिव डॉ. हिमराज सिंह ने किया। इस दौरान बड़ी संख्या में किसान, शिल्पकार, स्वयं सहायता समूह की महिलाएं, युवा उद्यमी एवं संबंधित संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। इस दौरान नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक रंजीत कुमार सिन्हा ने कहा कि नाबार्ड ग्रामीण विकास, कृषि सुधार, शिल्पकारों के उत्थान तथा स्वयं सहायता समूहों को आर्थिक सशक्तीकरण प्रदान करने के लिए निरंतर कार्यरत है। इस प्रकार क...