बांका, मई 11 -- पंजवारा(बांका),निज प्रतिनिधि नाबार्ड के तत्वावधान में दृष्टि विहार सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्थान द्वारा मधुमक्खी पालन पर दस दिवसीय रिफ्रेशर ट्रेनिंग कार्यक्रम का शुभारंभ शनिवार को किया गया।यह प्रशिक्षण जिला विकास प्रबंधक डीडीएम,नाबार्ड बांका अभिषेक आलोक के मार्गदर्शन में बाराहाट प्रखंड के लौढ़िया खुर्द कचमचिया कचहरी गांव से प्रारंभ हुआ।संस्थान के सचिव दिलीप कुमार सिंह ने जानकारी दी कि यह प्रशिक्षण कार्यक्रम पांच गांवों कचमचिया,विश्वकोरवा,लखपुरा, कनोलिया और रकौली में आयोजित किया जाएगा।जहां प्रत्येक गांव में दो-दो दिन तक रिफ्रेशर कोर्स चलाया जाएगा।कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं को मधुमक्खी पालन के क्षेत्र में दक्ष बनाकर उन्हें आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाना है। इस अभियान में शोभा देवी का योगदान विशेष रूप से उल्लेखनीय ...