पटना, सितम्बर 23 -- राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) के सहयोग से बिहार में 2025 ग्रामीण सड़कों का निर्माण हो रहा है। इनमें अब तक 1863 सड़कें बन चुकी हैं। इस तरह कुल 5245 किलोमीटर में से 4825 किलोमीटर सड़कों का निर्माण पूरा हो गया है। बचे कार्य भी जल्द पूरा कर लिए जाएंगे। ग्रामीण कार्य विभाग के अनुसार, इस योजना पर 5989.85 करोड़ खर्च किए जा रहे हैं। वर्ष 2023 में इन योजनाओं को मंजूरी मिली थी। सड़कों के अलावा 1236 पुलों का भी निर्माण हो रहा है, जिनमें 917 बन चुका है। बाकी 319 पुलों का निर्माण जल्द पूरा हो जाएगा। सड़कों के निर्माण में नालंदा अव्वल है। यहां 214 सड़कों को स्वीकृति दी गई थी, जिनमें 199 का काम पूरा हो चुका है। 67 पुलों में से 59 बन चुके हैं। गयाजी में 129 सड़कों में से 120 बन चुकी हैं। 57 पुलों में 46 का निर्माण पूरा ...