रांची, जून 17 -- रांची, संवाददाता। नाबार्ड के उप प्रबंध निदेशक (डीएमडी) डॉ. अजय कुमार सूद का दो दिवसीय झारखंड क्षेत्रीय कार्यालय का दौरा मंगलवार को संपन्न हुआ। इससे पहले उन्होंने क्षेत्रीय कार्यालय में अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष-2025 के अवसर पर एक स्मारक साइनबोर्ड का अनावरण किया, जिससे सहकारी संस्थाओं को ग्रामीण सशक्तिकरण के प्रमुख स्तंभ के रूप में रेखांकित किया गया। इसके बाद लोहरदगा, हजारीबाग और दुमका जिलों में तीन जीवा प्राकृतिक खेती परियोजनाओं का वर्चुअल रूप से उद्घाटन किया। उन्होंने लाभार्थियों, एफपीओ, जनजातीय विकास समितियों और ग्राम वाटरशेड समितियों से संवाद किया। इसके अलावा रांची में आयोजित एक समीक्षा बैठक में वरिष्ठ बैंकरों के साथ ग्राउंड लेवल क्रेडिट (जीएलसी) और मूल्य शृंखला वित्तपोषण पर चर्चा की। नाबार्ड के अनुसार क्षेत्रीय सहक...