पीलीभीत, मई 6 -- नाबार्ड के उत्तर प्रदेश क्षेत्रीय कार्यालय लखनऊ के उप महाप्रबंधक राजेश कुमार सिंह ने दो दिवसीय भ्रमण के दौरान जनपद में संचालित हो रही नाबार्ड की विभिन्न परियोजनाओं की समीक्षा की और क्षेत्र में चल रही विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी हासिल की। नाबार्ड के उप महाप्रबंधक राजेश कुमार सिंह ने नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक कार्यालय का भ्रमण कर डीडीएम नाबार्ड चंद्र प्रकाश त्रिवेदी के साथ चर्चा कर जिले में संचालित नाबार्ड के कार्यक्रमों की जानकारी ली। भ्रमण के दौरान उप महाप्रबंधक ने जिले में नवनिर्मित बहुउद्देशीय कृषि सहकारी समिति पचपेड़ा ता. महाराजपुर का भ्रमण किया और नई समिति द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की। अल्प समय में समिति ने समुचित रूप से संचालन होने पर सहकारिता विभाग, जिला सहकारी बैंक एवं समिति के संचालकों की सर...