पटना, दिसम्बर 19 -- राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड), बिहार की ओर से शुक्रवार को गांधी मैदान में 'ग्रामीण भारत महोत्सव, बिहार, 2025' की शुरुआत हुई। सहकारिता मंत्री प्रमोद कमार, नाबार्ड मुख्य महाप्रबंधक गौतम कुमार सिंह, बिहार ग्रामीण बैंक चेयरमैन मुकुल सहाय, बिस्कोमान अध्यक्ष विशाल सिंह, बिहार राज्य सहकारी बैंक अध्यक्ष रमेश चन्द्र चौबे व अन्य गणमान्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर महोत्सव का उद्घाटन किया। इस मेले का आयोजन 19 से 28 दिसंबर तक होगा। इस मेले में बिहार के विभिन्न जिलों सहित देश के विभिन्न राज्यों के ग्रामीण सहकारी समूहों द्वारा उत्पादित सामग्रियों एवं कृषि उत्पादों की बिक्री सह प्रदर्शनी शुरू हुई। अपने उद्घाटन संबोधन में नाबार्ड, बिहार के मुख्य महाप्रबंधक गौतम कुमार सिंह ने कहा कि यह महोत्सव नाबार्ड समर्थित ...