देहरादून, नवम्बर 26 -- 20वां नबोत्सव 2025 के तहत आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में नाबार्ड कर्मचारियों व अफसरों ने टेबिल टेनिस, क्रिकेट आदि मुकाबले जीतकर अगले दौर में प्रवेश किया। नाबार्ड के अखिल भारतीय खेल एवं सांस्कृतिक महोत्सव का शुभारंभ बुधवार को नाबार्ड के उप प्रबंध निदेशक जीएस रावत, खेल विभाग के सचिव अमित सिन्हा, नाबार्ड के मुख्य महाप्रबंधक (एचआरएमडी) पी दिनेश, नाबार्ड, उत्तराखंड क्षेत्रीय कार्यालय के मुख्य महाप्रबंधक पंकज यादव ने किया। यह महोत्सव 29 नवंबर को संपन्न होगा। इसके अंतर्गत बुधवार को बैडमिंटन, टेबल टेनिस, कैरम, शतरंज, क्रिकेट और गायन प्रतियोगिता में नाबार्डके कर्मचारियों व अधिकारियों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। परेड ग्राउंड में बैडमिंटन एवं टेबल टेनिस, रेड फॉक्स होटल में कैरम एवं शतरंज, हेरिटेज क्रिकेट अकादमी में क्रिकेट मैच ...