महाराजगंज, नवम्बर 9 -- निचलौल, हिन्दुस्तान संवाद। सेंट्रल सेक्टर स्कीम के तहत राष्ट्रीय कृषि ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) और पूर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति (पीजीएसएस) की ओर से संचालित पूर्वांचल किसान केला प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड की बैठक निचलौल क्षेत्र के ग्राम शीतलापुर भट्ठी टोला में आयोजित की गई। अध्यक्षता एफपीओ के अध्यक्ष निदेशक भिखारी प्रसाद ने की। उन्होंने कहा कि किसान एफपीओ के साथ जुड़कर अपनी खेती को और मजबूत करके आगे जा सकते हैं। इस अवसर पर रिसोर्स पर्सन छेदी प्रसाद ने रबी फसल की तैयारी के विभिन्न पहलुओं पर जानकारी दी। निदेशक अंगद गुप्ता ने किसानों से संबंधित सरकारी योजनाओं के बारे में बताया, पन्नेलाल ने खेती को वैज्ञानिक विधि और जैविक खेती करने पर जोर दिया। इसके लिए पशुपालन को बढ़ावा देने पर बल दिया गया। दीपू शाही ने कम्पनी द्वारा स...