शामली, नवम्बर 23 -- क्रिसिल फाउन्डेशन व नाबार्ड द्वारा जनपद के ऊन और थानाभवन ब्लॉक के ग्रामीण अंचलों में वित्तीय जागरूकता और सहकारी समितियों को मजबूती प्रदान करने के उद्देश्य से विशेष शिविरों का आयोजन किया गया। ग्राम मालैंडी ऊन और ग्राम जडौदा उद्दा थानाभवन में आयोजित इन वित्तीय साक्षरता कैम्पों में ग्रामीणों को बचत, निवेश और साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए नाबार्ड के डीडीएम निलय वत्स ने कहा कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था में गैर-ऋण समितियों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों और समिति सदस्यों को नाबार्ड द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी, जिनका मुख्य उद्देश्य जमीनी स्तर पर ऐसी समितियों को आर्थिक रूप से सुदृढ़ बनाना है। सीबीओ शीज़ा खान ने गैर-ऋण सहकारिता समितियों के क...