मऊ, जुलाई 16 -- दुबारी। मधुबन तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत दुबारी की हरिजन बस्ती में स्वच्छता व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। बस्ती में नालियों की सफाई नहीं होने से जलजमाव और दुर्गंध फैल रही है, जिससे ग्रामीणों को गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, जिससे नाराज होकर दलित बस्तीवासियों ने मंगलवार को विरोध प्रदर्शन किया। जिम्मेदार सफाईकर्मी के खिलाफ नाराजगी जाहिर की। लापरवाह सफाईकर्मी को तत्काल निलंबित कर क्षेत्र में नियमित सफाई की व्यवस्था करने की मांग की। ग्रामीणों का कहना है कि यहां तैनात सफाईकर्मी महीनों से बस्ती में दिखाई तक नहीं देते हैं। वे केवल नाममात्र की हाजिरी दिखाकर सरकारी वेतन उठा रहे हैं। सफाई-व्यवस्था का हाल यह है कि नालियां पूरी तरह जाम हो चुकी हैं और गंदा पानी गलियों में बह रहा है, जिससे संक्रामक बीमारियों का खतरा भ...