गंगापार, फरवरी 4 -- होलागढ़, हिन्दुस्तान संवाद। होलागढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत हसनपुर में पड़ोसी द्वारा अशोक कुमार के घर के सामने नाबदान का पानी खोल दिए जाने पर दो लोगों की पिटाई कर दी। मामले में पीड़ित तीन लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया है। हसनपुर निवासी अशोक कुमार ने बताया गांव के सुधीर यादव अनिल यादव और उनकी पत्नी सभी लोग अपने नाबदान का पानी हमारे घर के सामने खोल दिया जिस पर हमारी पत्नी रेखा देवी ने रोका तो सभी लोग लाठी डंडा और लोहे की रात लेकर के हमारे घर पर मैं घुस आए और जिसमें भतीजे अमित कुमार के सिर पर गंभीर चोट लग जाने की वजह से उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...