रामपुर, जुलाई 4 -- कपड़े की मरम्मत के लिए गई किशोरी के साथ टेलर ने नाप लेने के बहाने छेड़छाड़ की। अश्लील हरकतें करने के बाद जाते वक्त किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। मायूस घर लौटी बच्ची ने पूछने पर आपबीती तो परिजनों के होश फाख्ता हो गए। इसके बाद वे थाने पहुंचे और पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने पीड़िता के पिता की ओर से आरोपी टेलर पर केस दर्ज किया है। नगर निवासी एक व्यक्ति के अनुसार पहली जुलाई की शाम को उसकी पंद्रह वर्षीय बेटी मोहल्ले के ही एक दर्जी के यहां मरम्मत के लिए पुराने कपड़े लेकर गई थी। आरोप है कि टेलर ने किशोरी के साथ छेड़छाड़ की। दूसरी लड़की के कपड़े के सिलने का बहाना बनाते हुए उसका नाप लेने लगा, इस दौरान अश्लील हरकतें कीं। जब किशोरी दुकान से जाने लगी तो आरोप है कि आरोपी ने उसे किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी।

ह...