अल्मोड़ा, फरवरी 26 -- धामस गांव में नाप भूमि के जंगल में बुधवार को अज्ञात कारणों से आग धधक गई। सूचना पर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इससे जंगल को बड़ा नुकसान होने से बच गया। स्थानीय लोगों के मुताबिक नौगांव से लगे धामस गांव स्थित नाप भूमि के जंगल में बुधवार सुबह करीब नौ बजे आग धधक उठी। कुछ ही देर में जंगल से धुएं का गुबार उठने लगा। धुआं देख स्थानीय लोगों ने सूचना वन विभाग को दी। वनाग्नि की घटना की सूचना मिलते ही वन क्षेत्राधिकारी मोहन राम आर्या ने निर्देश पर डिप्टी रेंजर हेम चंद्र आर्या के साथ वनकर्मियों की टीम मौके पर पहुंची। तब तक आग ने जंगल के बड़े हिस्से को आगोश में लिया था। वन कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। इससे वन संपदा को बड़ा नुकसान होने से बच गया। रेंजर मोहन राम आर्या ने...