रामपुर, अप्रैल 26 -- अभी तो नापी है बस मुट्ठी भर जमीन हमनें, अभी तो सारा आसमान बाकी है। शायर की लिखी यह पंक्तियां यूपी बोर्ड के परीक्षा परिणाम में बेटियों पर सटीक बैठती हैं। हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की टॉपटेन सूची में जिले भर में बेटियों का दबदबा कायम रहा। हाईस्कूल की टाप टेन सूची में इस बार 15 बेटियों का नाम शामिल है। इंटरमीडिएट की टाप टेन सूची में 13 बेटियों ने जगह बनाकर परिवार का नाम रोशन किया। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने दोनों कक्षाओं का परिणाम शुक्रवार को जारी कर दिया। परिणाम में बेटों से ज्यादा बेटियों ने अंक बटोरे हैं और इन अंकों से उन्होंने आसमान छुआ है। हाईस्कूल की मेधावी सूची में टाप टेन में 21 परीक्षार्थियों का नाम है। इनमें 15 छात्राएं हैं। छह छात्र हैं। इंटरमीडिएट में भी मेधावी बच्चों की सूची में 21 परीक्षार्थियों के न...