सिद्धार्थ, जनवरी 24 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान के तहत जिले में नॉन मैपिंग का बड़ा मामला सामने आया है। निर्वाचन आयोग के निर्देश पर 2.08 लाख मतदाताओं को नोटिस जारी किए गए हैं। इन मतदाताओं से उनके पते और मतदान केंद्र से संबंधित विवरणों का सत्यापन कराया जा रहा है। अब तक करीब 40 हजार मतदाताओं की ही सुनवाई पूरी हो सकी है, जबकि शेष मतदाता अभी प्रक्रिया से बाहर हैं। सुनवाई के दौरान मतदाताओं से आवेदन के साथ पहचान और निवास से जुड़े साक्ष्य प्रस्तुत करने को कहा जा रहा है। इसमें आधार कार्ड, राशन कार्ड, बिजली बिल, मतदाता पहचान पत्र या अन्य वैध दस्तावेज शामिल हैं। अधिकारियों के मुताबिक यह प्रक्रिया मतदाता सूची को त्रुटिरहित बनाने के उद्देश्य से अपनाई जा रही है। हालांकि बड़ी संख्या में मतदाताओं को नोटिस मिल...