सिद्धार्थ, जनवरी 17 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। निर्वाचन नामावली को त्रुटिरहित और पारदर्शी बनाने के लिए निर्वाचन विभाग ने नान मैपिंग (पते अथवा भौगोलिक स्थिति से संबद्ध न हो पाने) वाले मतदाताओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है। इस क्रम में जनपद के करीब दो लाख 21 हजार मतदाताओं को नोटिस जारी किए जाने का सिलसिला जल्द शुरू होने जा रहा है, जिससे प्रशासनिक स्तर पर हलचल तेज हो गई है। निर्वाचन आयोग के स्पष्ट निर्देशों के तहत जिलेभर में नान मैपिंग मतदाताओं की पहचान कर उनकी सूची को अंतिम रूप दिया जा चुका है। विभागीय सूत्रों के अनुसार इन मतदाताओं के नाम, पते व अन्य विवरणों की जांच के लिए निर्वाचन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिस अपलोड किए जा रहे हैं। इसके बाद संबंधित बीएलओ के माध्यम से भी नोटिस तामील कराए जाएंगे। निर्वाचन विभाग ने ...