बाराबंकी, नवम्बर 23 -- फतेहपुर। क्षेत्र के ग्राम नान्दकुई में एक घर में आग लग गई। आग लगने से घर में रखा सारा सामान जलकर नष्ट हो गया। करीब एक घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। सूचना पर पहुंचे राजस्वकर्मियों द्वारा नुकसान का आंकलन किया जा रहा है। फतेहपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नान्दकुई के निवासी सम्पत्त लाल पुत्र मुनेश्वर प्रसाद रविवार की दोपहर परिवार के साथ खेत में काम कर रहे थे। गांव के कुछ लोगों ने देखा कि उनके घर से धुआं उठ रहा है। जिसकी सूचना सम्पत लाल को दी गई लेकिन कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। ग्रामीणों व परिजनों द्वारा जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक घर में रखा करीब 35 बोरी मूंगफली, 17 बोरी धान, कपड़े, बर्तन तथा अन्य घरेलू सामान पूरी तरह से नष्ट हो चुका था। इस सम्बन्ध में एसडीएम कार्तिकेय सिंह ने बता...