सहारनपुर, जुलाई 13 -- नानौता नगर के मेन बाजार स्थित चावला गारमेंट्स शोरूम में शॉर्ट सर्किट के चलते आग लग जाने से हजारों रुपये का सामान जल गया। शोरूम स्वामी ने पड़ोसियों की मदद से बमुश्किल आग पर काबू पाया। व्यापारी ओम चावला ने बताया कि एलटी लाईन पर बंदर के कूदने के कारण मीटर में शॉर्ट सर्किट के चलते आग लगी है। शनिवार सुबह साढ़े करीब छह बजे नगर के गुरुद्वारा चौक स्थित ओम चावला की दुकान से धुंआ निकलता देख पड़ोसियों ने दुकान स्वामी ओम चावला को घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही व्यापारी अपने बेटों के साथ मौके पर पहुंचे और दुकान का शटर खोला तो अंदर धुआं भरा था। मौके पर पहुंचे पड़ोस के अरविंद नामदेव, गिरधारी चावला, पंकज जैन, शिवकुमार राणा आदि दर्जनों लोगों के प्रयास के बाद आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन तब तक हजारों रुपये का सामान जलकर राख हो चुका...