सहारनपुर, जुलाई 7 -- नानौता (सहारनपुर) सहारनपुर के नानौता में शनिवार देर रात मोहर्रम के मातमी जुलूस के बाद 100 से ज्यादा लोग फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गए। जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि 150 से अधिक बीमार हो गए। बीमारों को जिले के आधा दर्जन से ज्यादा अस्पतालों में भर्ती कराया। सोगवारों की इतनी बड़ी तादाम में अचानक तबीयत बिगड़ने से स्वास्थ्य विभाग से लेकर जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया। जिलाधिकारी, सीएमओ समेत अन्य अफसरों ने मौके पर पहुंचकर मामले का संज्ञान लिया। खाद्य विभाग की टीम ने भी खाद्य पदार्थों के नमूने लेकर जांच के लिए भेज दिए। शनिवार देर रात मोहर्रम की नवीं तारीख के जुलूस के बाद घर पहुंचे सोगवारों की अचानक तबीयत खराब होने लगी। आनन-फानन में परिजनों ने बीमार लोगों को नगर के सीएचसी सहित निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से मह...