सहारनपुर, मार्च 16 -- नानौता नगर के गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा की ओर से होला महल्ला के 77वें पर्व पर पंज प्यारों की अगुवाई में श्री गुरुग्रंथ साहिब जी का नगर कीर्तन निकाला गया। नगर कीर्तन से पूर्व गुरुद्वारा परिसर में आयोजित तीन दिवसीय धार्मिक समागम का समापन श्रीअखंड पाठ के भोग व रागी जत्थों द्वारा शब्द कीर्तन के साथ हुआ। नगर के मोहल्ला सरावज्ञान स्थित गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में आयोजित तीन दिवसीय होला महल्ला के पूर्व का शुभारंभ 12 मार्च को श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के अखंड पाठ व निशान साहिब के चोले की सेवा के साथ हुआ। धार्मिक समागम में तीसरे दिन श्री गुरुग्रंथ साहिब जी के श्रीअखंड पाठ की समाप्ति के पश्चात धार्मिक दीवान में रागी जत्था भाई गुलजार सिंह (यमुनानगर हरियाणा), रागी जत्था शामली, टाढी जत्था बीबी राजवंत कौर, (फतेहगढ़ साहिब), ज्ञा...