सहारनपुर, जुलाई 24 -- नानौता नानौता नगर सहित देहात क्षेत्र में शिवरात्रि का पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया। इस दौरान शिवालयों में भगवान शिव का जलाभिषेक करने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। शिवालयों के आसपास भारी पुलिस व्यवस्था रही। बुधवार सुबह से ही श्रद्धालुओं ने मंदिरों में पहुंचकर शिवलिंग पर जल चढ़ाकर सुख-शांति की कामना की। श्रद्धालुओं ने भक्तिभाव के साथ बेलपत्र, धतूरा, भांग तथा फल चढ़ाकर भगवान को प्रसन्न करने का प्रयास किया। वहीं श्रद्धालुओं द्वारा दूध तथा जल के साथ जलाभिषेक किया गया। नगर के देवबंद रोड, गंगोह रोड, मेन बाजार, भारी, भावसी, कुआंखेड़ा, काशीपुर, ठसका, मौरा, तिलफरा, खुड़ाना, फतेहपुर, मित्रगढ़ तथा चौरा, बकडौली आदि गांवों में स्थित शिवालियों में श्रद्धालुओं ने भगवान शिव का रुद्राभिषेक किया गया। इस दौरान श्रद्धालुओं द्...