सहारनपुर, अगस्त 18 -- नानौता। नगर सहित देहात क्षेत्र में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम और भक्ति-भाव से मनाया गया। मंदिरों में भारी भीड़, भजनों की गूंज और रंग-बिरंगी सजावट ने इस पर्व को और खास बना दिया। नानौता में अर्धरात्रि में भगवान कृष्ण की विधिवत पूजा की गई। जिसके बाद श्रद्धालुओं ने अपना व्रत खोला।नगर के देवबंद मार्ग स्थित शिव मंदिर, सनातन धर्म धर्मशाला, सिद्ध पीठ श्री हनुमान मंदिर, छोटा गुरुद्वारा, श्री राम दरबार तथा माता लक्ष्मी मंदिर सहित देहात क्षेत्र में मंदिरों को सजाया गया। श्रद्धालुओं ने मंदिरों में घूमकर सजावट देखी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...