सहारनपुर, अगस्त 3 -- नानौता नानौता निवासी राजशेखर मलिक का चयन लेजेंजी-टी 10 के क्रिकेट लीग में बंगाल टाइगर टीम के लिए चयन हुआ है। बंगाल टाइगर टीम के कप्तान अंतरराष्ट्रीय टीम के ऑस्ट्रेलिया लीजेंड प्लेयर अरुण फिंच है, जिनके साथ मिलकर राजशेखर मालिक मैच खेलेंगे। नानौता सहित क्षेत्र के लिए बड़े गर्व की बात है। नानौता का लाल अब अंतरराष्ट्रीय लीजेंड खिलाड़ियों के साथ खेलेगा। इस क्रिकेट लीग में छह टीमें मुम्बई स्टार्स सुपर 17, राजस्थान राइडर्स ग्रेटेस्ट 17, एमपी स्पार्टन्स मिघ्टी 17, साउथर्न यूनाइटेड इलीट 17, रॉयल चैलेंजर्स देहली करोनेड 17, बंगाल टाइगर्स फिरस 17 है। सभी टीम में अंतरराष्ट्रीय टीम के लीजेंड प्लेयर कप्तान है। जिसमें इरफान पठान, यूनुस पठान (इंडियन प्लेयर) रॉस टलर, मार्टिन गप्टिल, (न्यूजीलैंड प्लेयर) हर्षल गिव्स, मखाया एंटनी (साउथ अफ...