सहारनपुर, मार्च 13 -- नानौता नगर की विभिन्न शिक्षण संस्थाओं में होली का पर्व श्रद्धा व उल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर नन्हे-मुन्ने बच्चे रंग व अबीर उड़ाकर होली गीत पर जमकर थिरके। बुधवार को नगर के जनता मांटेसरी जूनियर हाई स्कूल, लॉर्ड कृष्णा पब्लिक स्कूल, ग्रीन फील्ड एकेडमी, रेडिएंट पब्लिक स्कूल तथा सरस्वती शिशु मंदिर भनेड़ा खेमचंद सहित विभिन्न स्कूलों में बच्चों ने एक दूसरे को रंग लगाकर होली की बधाई दी। जनता मांटेसरी जूनियर हाई स्कूल के प्रधानाचार्य रामभूल सिंह ने सभी से होली का पर्व शांति व सौहार्द के साथ मनाने की अपील की। उन्होंने रंगों का महत्व व होली के इतिहास बताते हुए कहा कि होली का त्योहार खुशियों एवं रंगों का पर्व है। शिक्षकों ने बच्चों को रासायनिक रंगों से होली न खेलने के निर्देश देते हुए होली की शुभकामनाएं दी। लॉर्ड कृष्णा ...