बगहा, मार्च 7 -- बेतिया, हमारे संवाददाता। मझौलिया के नानोसती में आयोजित 108 कुंडीय शक्ति संवर्द्धन गायत्री महायज्ञ में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने पूजन और आरती कर भगवती मां गायत्री से लोक मंगल का आशीर्वाद मांगा। मंगलवार शाम में गायत्री परिवार युवा मंडल के विश्व संयोजक सह प्रति-कुलपति देव संस्कृति विश्वविद्यालय, हरिद्वार डॉ. चिन्मय पण्डया द्वारा श्रद्धालुओं को मुख्य रूप से संबोधित किया गया। छह मार्च तक चलने वाले इस महायज्ञ में रोज सैकड़ों श्रद्धालु महिला पुरुष की सहभागिता का महापौर ने स्वागत किया। उन्होंने कहा कि महायज्ञ स्थल पर आध्यात्म में युवा पीढ़ी के लगाव को देखकर मन आह्लादित हो रहा है। इस चार दिवसीय इस महायज्ञ की पूर्णाहुति के दिन बुधवार को सैकड़ों श्रद्धालु भक्तों ने मानव कल्याण के लिए हवन कुंड मे...