अररिया, जनवरी 23 -- अररिया, निज प्रतिनिधि विश्व प्रसिद्ध मां खड्गेश्वरी महाकाली मंदिर के साधक नानू बाबा शहर के विभिन्न जगहों पर हो रहे सरस्वती पूजा स्थल पहुंचे। जहां मां सरस्वती का दर्शन कर भक्तों की सुख समृद्धि की कामना की। वही भक्तों ने श्री नानू बाबा का भव्य स्वागत किया। साथ ही मां सरस्वती का जयकारा भी लगाया गया। साथ ही उमा देवी स्कूल में बद्रीनाथ मंदिर के तर्ज पर भव्य पंडाल बनाया गया था। जिसे नानू बाबा ने भी दर्शन कर काफी खुश हुए। नानु बाबा ने बताया कि माघ शुक्ल की पंचमी तिथि को आदिकाल से ही मां शारदा की पूजा का विधान है। साहित्य संगीत कला की देवी विचारण, भावना संवेदना की त्रिविध शक्ति प्रदान करती है। महाकवि कालीदास, वरदाराचार्य ने उनकी सात्विक उपासना से ही अपनी शिथिल बुद्धि में तेज पायी थी। अत: सभी शास्त्रीय विधि विधान से पूजा संपादि...