अररिया, अगस्त 9 -- अजगैबीनाथ धाम से कांवर में जल भरकर बाबा के शिष्य हेमंत ने देवघर में किया जलाभिषेक कांवर में मां खड्गेश्वरी काली व नानू बाबा का लगा था फोटो भक्तों को कर रहा था आकर्षित अररिया, एक संवाददाता। जिले का गौरव मां खड्गेश्वरी महाकाली मंदिर के साधक सरोजानंद जी महाराज यानी नानू बाबा के दीर्घायु जीवन के लिए बाबा बैद्यनाथ धाम में जलाभिषेक किया गया।यह जलाभिषेक नानू बाबा के शिष्य हेमंत कुमार हीरा के ने किया । नानू बाबा के शिष्य के द्वारा अजगैबीनाथ धाम से कांवड़ में गंगा जल भरकर पैदल यात्रा कर बाबा बैजनाथ धाम में जाकर जलाअभिषेक किया। इस दौरान कांवर में मां खड्गेश्वरी महाकाली, बाबा खड्गेश्वरनाथ महादेव, नानु बाबा समेत मंदिर का फोटो आकर्षक रूप से लगाया गया था। जो भक्तों को काफी आकर्षित कर रहा था। नानू बाबा के शिष्य हेमंत कुमार हीरा ने बताय...