नई दिल्ली, दिसम्बर 24 -- अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा की फिल्म इक्कीस 1 जनवरी को रिलीज हो रही है। उनके नाना इस बात से काफी उत्साहित हैं। अगस्त्य फिल्म का प्रमोशन करने नाना अमिताभ बच्चन के शो कौन बनेगा करोड़पति 17 पर पहुंचे। साथ में उनकी मां श्वेता और बहन नव्या नवेली नंदा भी थीं। शो के दौरान अगस्त्य से एक ऐसा सवाल पूछा गया जिसका जवाब उन्होंने देने से पहले वह सोच में पड़ गए। जयदीप अहलावत ने अगस्त्य को पिटाई खाने वाला सजेशन भी दिया।जब दर्शक के सवाल में फंसे अगस्त्य केबीसी 17 के एपिसोड का प्रोमो आ चुका है। इसमें दिखाया जाता है कि अगस्त्य से दर्शकों की तरफ से सवाल किया जाता है कि नाना या नानी में से उनका फेवरिट कौन है। इस सवाल पर अगस्त्य फंस जाते हैं। एक दर्शक पूछती है, 'मेरा सवाल अगस्त्य से है... आपका फेवरिट कौन है नाना या नानी ?' इस पर ...