शामली, जनवरी 14 -- क्षेत्र के गांव नानूपुरी में भारतीय किसान संघ की बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें किसानों से जुड़ी विभिन्न समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई। थाना क्षेत्र के गांव नानूपुरी स्थित रामभजन कश्यप के आवास पर भारतीय किसान संघ के पदाधिकारियों की बैठक आयोजित हुई। बैठक में किसानों की समस्याओं को लेकर विचार-विमर्श किया गया। इस दौरान संघ के जिलामंत्री देशराज शर्मा ने कहा कि बेसहारा गौवंश किसानों की फसलों को भारी नुकसान पहुंचा रहे हैं। किसान को अन्नदाता कहा जाता है, इसलिए उनकी समस्याओं को गंभीरता से लिया जाना चाहिए। वहीं मदन पाल ने कहा कि भारतीय किसान संघ किसानों की हर छोटी-बड़ी समस्या में उनके साथ खड़ा है और उनके हितों के लिए निरंतर संघर्ष करता रहेगा। बैठक की अध्यक्षता संघ के ब्लाक उपाध्यक्ष श्रीनिवास ने की, जबकि संचालन रामभजन कश्यप...