नई दिल्ली, जुलाई 23 -- नीता अंबानी अपनी बहू और बेटी के साथ मुंबई में नए स्टोर लांच के मौके पर एकदम देसी अंदाज में नजर आईं। स्वेदश स्टोर के लांच पर नीता ने क्लासिक लुक को चुना। जिसे स्टाइल करने के लिए वो अपनी नानी मां की ज्वैलरी को पहनें नजर आईं। और अब, उनका ये लुक सुर्खियां बटोर रहा है। दरअसल, नीता अंबानी ने अपने ब्रांड स्वदेश का नया स्टोर मुंबई में खोला है। जिसकी ओपनिंग सेरेमनी में पूजा के लिए नीता अंबानी ने गुलाबी रंग की साड़ी को पहना और उनका पूरा लुक बेहद खास नजर आया।घारचोला साड़ी में नीता अंबानी नीता अंबानी ने स्टोर लांच के मौके पर गुलाबी रंग की घारचोला साड़ी को चुना। जिसे खास मदुरई कॉटन फैब्रिक से तैयार किया गया है। वहीं साड़ी पर बनी इंट्रीकेटेड एंब्रायडरी बॉर्डर और सटल गोल्डन डिजाइन ब्यूटीफुल बना रही है। इस साड़ी को स्पेशली राजकोट क...