नई दिल्ली, अक्टूबर 6 -- तारक मेहता का उल्टा चश्मा में नट्टू काका का किरदार निभाकर मशहूर हुए एक्टर घनश्याम नायक बेशक अब इस दुनिया में नहीं रहे, लेकिन उनकी एक्टिंग जर्नी बेहद खास रही। धनश्याम का परिवार गुजरात की मशहूर लोकनाट्य कला भवई से जुड़ा हुआ था। घनश्याम के पिता खुद भवई कलाकार थे, और बचपन में जब छोटे-से घनश्याम उन्हें मंच पर किरदार निभाते देखते, तो उन्हें भी एक्टिंग करने का मन करता और इसी वजह से उन्हें बचपन में ही बाल कलाकार के रूप में कई शानदार फिल्में मिलीं।नानी तेरी मोरनी का बाल कलाकार साल 1956 में नट्टू काका उर्फ़ धनश्याम का परिवार मुंबई आ बसा। पिता के मन में बस एक ही सपना था बेटे को बड़ा एक्टर बनाना। सेठ एनएल स्कूल में दाखिला हुआ, और पढ़ाई के साथ-साथ फिल्मों के चक्कर भी शुरू हो गए। कई कोशिशों के बाद आखिर वो दिन आया जब 1960 में सत्ये...