गुमला, दिसम्बर 6 -- गुमला। सदर थाना क्षेत्र के टोटो अंतर्गत बसुआ गांव के तालाब में नहाने के दौरान हुसैन नगर निवासी मोसिन मोहम्मद खान के 15 वर्षीय पुत्र फैजान खान की डूबने से मौत हो गई।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से शव को तालाब से बाहर निकाला। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया गया। मृतक के पिता मो. खान ने बताया कि फैजान अपने नानी के घर बसुआ गया था। नहाने के दौरान वह तालाब में डूब गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...